Shayari And Status On Selfies
- अर्ज किया है-
हमने तीखी नज़रो से देखा तो वो मदहोश हो गये।
जब देखा कि हम सेल्फी ले रहे थे तो खामोश हो गये॥
- एक दिन में सब कुछ नहीं बना सकते, मगर एक अच्छा दिन जरुर बना सकते हैं.
- न ही सजा और न ही माफ़ी….,
चमचों के लिए अपनी Selfie ही हैं काफी
- पास आ तेरी आखो मे खुद को देख लू
लम्बे वक्त से सेल्फी निकाली नही मैने
- क्या #स्टेटस और क्या #AttiTuDe, #हम तो #SelFie भी #औरों से #खिचवाते हैं ।।
- लाइफ में किंग बनों शेर की तरह वर्ना भौकना और डराना तो कुत्ते भी जानते हैं.
- दोस्तों का सम्मान इसलिए नहीं करते क्योंकि उनका अधिकार हैं
बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि ये हमारे संस्कार हैं.
- मानव को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
क्योंकि पर्वत से निकली नदी किसी से समुद्र का रास्ता नहीं पूछती
- डर हमें किसी के माय बाप से नहीं
मगर ससुरी इज्जत बीच में आ जाती हैं.
- जब हम किसी पर आँख बंद कर यकीन करते हैं
अमूमन वे ही हमारी आँखे खोलते हैं.
- मालूम नहीं सेल्फी लेना मजबूरी सा हो गया हैं
फिलिंग गुड दिखना खुश रहने से अहम हो गया हैं.
- “दिखावे की मोहब्बत से अच्छा है हमसे नफरत कीजिए जनाब हम सच्चे जज्बात की बड़ी कदर करते हैं”
- “मैं पैदा ही हॉट हुई थी” “मैं अपनी फेवरिट हूं”
“हां.. हां.. मैं सेल्फीहॉलिक हू”
- “क्या कमाल करते हैं हमसे जलने वाले
महफिल खुद की और चर्चे हमारे”
- अपनी फोन से जिस पहली सेल्फी को
आप डिलीट करते हैं
वाकई में यही आपकी असली सेल्फी हैं.
- “हमें तो कब से पता था कि तुम बेवफा हो बस तुझसे प्यार करते रहे
कि शायद तुम्हारी फितरत बदल जाये।”
Funny Shayari And Status On Selfies
- Selfie का अर्थ है खुद की लेना l
- हम जो शक्ल सेल्फी के लिए बनाते है… वो वाकई मे हो तो आनन्द कुछ अलग ही हैं.
- हम मासूम क्या हो गये सारी दुनिया जलने लगी.
- इन्स्टा को माताजी ने दिया आशीर्वाद
सेल्फी लेने आई बिटिया कई दिनों बाद
- शत्रु के दिल को जलाना और यार के लिए जान की बाजी लगाना ये हमारी फिदरत में हैं.
- शेल्फी भले ही हमारों देखे मगर मैं हजारों में से केवल उसी को देखूगा.
- पता नहीं कितना अकेला पड़ जाएगा मानव
आज अकेला सेल्फी लेता हैं कल खुद ही लाइक करे.
- राह में सैकड़ों ठोकर आ जाए कोई फ़िक्र नहीं
बस फोन में सेल्फी अच्छी आनी चाहिए
- आवश्यक नहीं कि हर दिन सेल्फी ही ली जाए
एक बार किसी की पीड़ा को निकाल कर देखना
तब सेल्फी लेना ईश्वर भी आएगे लाइक करने
- सेल्फी लेने मे २ सैकंड लगते हैं मगर
इमेज बनाने मे लाइफ निकल जाती हैं.
- प्यारा सा बचपन खेलना और धूम मचाना
कुछ हम भी तस्वीर ले ले की आया सेल्फी का जमाना
- वों ऊँचाई किस काम की साहब जिस ऊँचाई पर
मानव चढ़ जाए मगर मानवता नीचे उतर आए
- चलों आज कुछ खास करते हैं एक सेल्फी में दोनों आते हैं.
- सुन पगली जितनी F B पे तेरे फ्रेंड है
उससे ज्यादा तो हमारी सेल्फी पे लाईक कॉमेट है
- हर सुंदर चीज बेवफा नही होती
हर सेल्फी खूबसूरत होती है… पर हमारी, मेरी Favourite है!
- दिल को छोड़ के फेस की फेन हुई दुनिया
अब समझ आया सेल्फी वाले फोन महंगे क्यों आते हैं.
- अदा मुस्काने की बड़ी मजबूर होती है सेल्फी की मुस्कान भी गमो में चूर होती है
हजारो स्टेटस अपलोड कर दो खुश के तुम पता है भीतर से फिलिग़ हर्ट होती हैं.
- हम उतना ही किसी को बर्बाद करते हैं
जितना सामने वाले की ओकात होती हैं.
- आजका लड़के या लडकिया अगर गगा मे नहाने जाए
तो पहले पिक खीच कर F B फर अपलोड करेगे
- “हमारी रगो मे वो खून दौड़ता है जिसकी एक बूद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाए”